Home राज्यमध्यप्रदेश सड़क हादसा; तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी टक्कर, दो की हुई दर्दनाक मौत
Full-Size Image Full-size image

सड़क हादसा; तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी टक्कर, दो की हुई दर्दनाक मौत

by News Desk

उज्जैन के एमआर-5 रोड चिमंगज मंडी थाना क्षेत्र में भीषण हादसा हो गया। सेंटपाल स्कूल के पास कार और ऑटो की टक्कर में ऑटो चालक और उसकी 2 साल की बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद क्षेत्रवासियों ने गुस्से में रोड पर चक्का जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने इस मार्ग पर सुरक्षा उपायों की कमी को लेकर प्रशासन को आड़े हाथों लिया।

बता दें कि उज्जैन के ढांचा भवन निवासी शेख जीशान (38) अपनी पत्नी शहाना (30), बेटे आरिल और छह माह की बेटी अनाविया को लेकर ससुराल से लौट रहे थे। सेंटपाल स्कूल के पास टर्न लेते वक्त एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और कार नाले में जा गिरी। हादसे में जीशान और उनकी बेटी अनाविया की मौके पर मौत हो गई।

जबकि पत्नी शहाना और बेटे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद क्षेत्रवासियों ने रोड पर चक्का जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि, इस सड़क पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन कोई सुरक्षा उपाय नहीं किए गए हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पूरे दो किमी की सड़क पर स्पीड ब्रेकर और संकेतक लगाए जाएं।

क्षेत्रवासी महेश तिवारी ने बताया कि यहां दो बड़े स्कूल हैं और हजारों बच्चे रोजाना इस मार्ग से गुजरते हैं। तेज रफ्तार गाड़ियों के कारण हर समय खतरा बना रहता है। हमने बार-बार स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाया।अधिकारियों ने स्पीड ब्रेकर लगाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद चक्काजाम समाप्त हुआ।

You may also like