Home राज्यमध्यप्रदेश दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए नाबालिग की डूबने से मौत, तमाम कोशिशों के बावजूद नहीं बच सका
Full-Size Image Full-size image

दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए नाबालिग की डूबने से मौत, तमाम कोशिशों के बावजूद नहीं बच सका

by News Desk

इंदौर: सिमरोल क्षेत्र में पिकनिक मनाने के दौरान तालाब में डूबने से एक नाबालिग की मौत हो गई। मृतक की पहचान रानीपुरा झंडा चौक निवासी फरीद मंसूरी के बेटे अल्फाज (17) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि अल्फाज अपने दोस्तों के साथ बाइक से बागोदा क्षेत्र के जूना पानी फॉल कुंड पर पिकनिक मनाने गया था। नहाते समय वह तालाब की गहराई में चला गया और डूब गया। 

दोस्तों ने तत्काल स्थानीय ग्रामीणों को सूचना दी, जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भिजवाया है और मामले में मर्ग दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक अल्फाज फेब्रिकेशन का काम करता था। परिवार में उसके पिता ई-रिक्शा चलाते हैं, बड़ा भाई मेडिकल दुकान पर काम करता है और एक बड़ी बहन भी है। 

अल्फाज परिवार में सबसे छोटा था। दोस्त उमेर, सितेन, हसनैन उर्फ ​​मोइन और इसहाक ने पुलिस को बताया कि नहाते समय अल्फाज गहराई में चला गया और मदद के लिए चिल्लाने लगा। दोस्तों ने तुरंत एक बेल्ट बांधी और उसे उसकी ओर फेंका और उसे बाहर खींचने की कोशिश की, लेकिन बेल्ट उस तक पहुंचने से पहले ही वह और गहराई में चला गया। इसके बाद दोस्तों ने स्थानीय लोगों से मदद मांगी, लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी अल्फाज को बचाया नहीं जा सका और सिर्फ उसका शव ही बाहर निकाला जा सका।

You may also like