Home देश क्रॉस ने पेश की एक नई कॉन्सेप्ट साइकिल
Full-Size Image Full-size image

क्रॉस ने पेश की एक नई कॉन्सेप्ट साइकिल

by News Desk

ऑटो एक्सपो समाप्त हो चुका है. इसका हैंगओवर लोगों के अंदर से अभी तक नहीं गया है. सोशल मीडिया पर लोग अभी तक इसके रील्स शेयर कर रहे है. ऐसे में आइए क्रॉस नामक एक कंपनी की एक लाजवाब साइकिल पर एक नजर डालते है. यह साइकिल शानदार गेयर्स से लैस है. इसे चलाना काफी कंफर्टेबल है. क्रॉस ने एक कांसेप्ट बाइक साइकिल लॉन्च किया है. यह साइज में बिल्कुल छोटी सी है. अगर आप इसको देखेंगे तो आप इसको कह सकते हैं कि यह बाबा आदम के जमाने की साइकिल है.

इतनी है कीमत:
जब साइकिल के सबसे शुरुआती डिजाइन बने थे तब इसी तरह की साइकिल बनती थी. इसमें बस एक फर्क था कि उसमें बड़ा टायर आगे होता था. वहीं छोटा टायर पीछे होता था. इसमें कंपनी ने उसे चेंज कर दिया है. कंपनी ने इसमें एक छोटा टायर आगे लगाया और बड़ा टायर पीछे लगाया है. इसमें पीछे 26 इंच का टायर दिया गया है. क्रॉस की यह एक कॉन्सेप्ट बाइक है. इसकी कीमत करीब 7500 है. कंपनी ने इसका डिजाइन लोगों को वापस साइकिल से जोड़ने के लिए किया है.

एक है पर काम अनेक:
इस साइकिल में कंपनी ने पीछे की साइड डिस्क ब्रेक दिए हैं. डिस्क ब्रेक पीछे की तरफ है. इसके अलावा आगे का टायर काफी छोटा रखा गया है. इसमें एक ही हैंडल में ब्रेक दिया गया है. दूसरे हैंडल में ब्रेक नहीं है. हैंडल आपको अच्छे से ग्रिप देता है. यह पकड़ने के लिए और काफी अच्छे है. इसका बैलेंस काफी शानदार है. इस साइकिल की सबसे इंपोर्टेंट चीज यह है कि इसे आप पहाड़ पर आसानी से चला सकते हैं. आप कंपनी से स्पेशली ऑर्डर करके इसे मंगा सकते हैं.

आसानी से नहीं मिलेगी यह कॉन्सेप्ट बाइक:
यह कॉन्सेप्ट बाइक है. यह आपको आसानी से उनके स्टोर पर नहीं मिलेगी. यह साइकिल शानदार गेयर्स से लैस है. इसे चलाना काफी कंफर्टेबल है. क्रॉस ने एक कांसेप्ट बाइक साइकिल लॉन्च किया है. हैंडल आपको अच्छे से ग्रिप देता है. आप कंपनी से स्पेशली ऑर्डर करके इसे मंगा सकते हैं. इसे चलाना काफी कंफर्टेबल है.

You may also like