Home देश तमिलनाडु में ISIS मॉड्यूल के खिलाफ NIA का बड़ा एक्शन, 15 ठिकानों पर छापेमारी
Full-Size Image Full-size image

तमिलनाडु में ISIS मॉड्यूल के खिलाफ NIA का बड़ा एक्शन, 15 ठिकानों पर छापेमारी

by News Desk

चेन्नई। इस्लामिक स्टेट मॉड्यूल के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कार्रवाई की है। तमिलनाडु में ISIS से जुड़े 15 ठिकानों पर मंगलवार (28 जनवरी) को छापेमारी की गई। सीरकाजी और थिरुमुलैवासल में तलाशी ली गई। 

यह जांच ISIS के उस मॉडल के खिलाफ हो रही है, जिसके जरिए युवाओं को कट्टरपंथ बनाया जा रहा है। केरल, तमिलनाडु के युवाओं को ISIS में भर्ती कराने की कोशिश हो रही है।

चेन्नई के कई इलाकों में छापेमारी जारी 
चेन्नई के मायिलादुथुरई समेत कई इलाकों पर एनआईए की छापेमारी जारी है। अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है। एजेंसी ने 25 जनवरी को दो संदिग्ध को गिरफ्तार किया था। ये लोग प्रतिबंधित संगठन पीएफआई से जुड़े थे।

You may also like