Home राज्य पटना जंक्शन पर प्रयागराज और दिल्ली जाने वाले यात्रियों की छूटी ट्रेन, बोगी के दरवाजे बंद होने से हुई परेशानी
Full-Size Image Full-size image

पटना जंक्शन पर प्रयागराज और दिल्ली जाने वाले यात्रियों की छूटी ट्रेन, बोगी के दरवाजे बंद होने से हुई परेशानी

by News Desk

पटना: सोमवार को प्रयागराज और दिल्ली जाने के लिए यात्री पटना जंक्शन पर ट्रेन पकड़ने आए, मगर ट्रेन की बोगी को उसमें बैठे यात्रियों ने बंद कर दिया. जिससे लोग ट्रेन में चढ़ नहीं सके. जानकारी के मुताबिक सोमवार 7:30 बजे प्रयागराज होते हुए दिल्ली जाने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस (12393) पटना जंक्शन पर पहुंची थी. इस दौरान यहां पर एक बोगी को आम लोगों ने अतिक्रमण कर लिया. जिसकी वजह से रिजर्व टिकट लेकर सफर करने वाले यात्री दरवाजा बंद होने की वजह से ट्रेन में चढ़ नहीं पाए. कुछ बोगियों के गेट को अंदर से बंद कर दिया गया था. हालांकि कई यात्रियों ने दरवाजा पीटा मगर कुछ नहीं हुआ.

सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं
वहीं कछ लोगों ने ट्रेन की एक बोगी पर अतिक्रमण कर लिया लेकिन स्टेशन पर कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं थे. पटना जंक्शन पर जब इसकी शिकायत स्टेशन डायरेक्टर से की गई तो गेट पर ताला लगा हुआ था. इस अव्यवस्था को देख लोग हैरान हो रहे हैं.

श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ी
महाकुम्भ के कारण श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ गई है. ट्रेन में भीड़ बढ़ने के कारण कई लोगों की ट्रेनें छूट रही हैं. इसमें आरक्षित टिकट वाले 45 यात्रियों की ट्रेने छूट गईं, जबकि बड़ी संख्या अनरिजर्व्ड टिकट वालों की है. रेलवे ने सभी को दो स्पेशल ट्रेन के जरिए प्रयागराज रवाना किया. एक स्पेशल ट्रेन रात 10:00 बजे रवाना की गई जबकि दूसरी स्पेशल ट्रेन रात 10:30 बजे रवाना हुई. वहीं दिल्ली जाने वाली यात्रियों को टिकट का पैसा लौटा दिया गया.

You may also like