Home खेल राजकोट में अर्शदीप सिंह के पास हारिस रऊफ का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
Full-Size Image Full-size image

राजकोट में अर्शदीप सिंह के पास हारिस रऊफ का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

by News Desk

Arshdeep Singh: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह की नजर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के रिकॉर्ड पर होगी। दो विकेट लेते ही वह T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट पूरे कर लेंगे और ऐसा करने वाले चौथे तेज गेंदबाज बन जाएंगे। 

हारिस रऊफ के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका
बाएं हाथ के गेंदबाज के नाम 62 T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 98 विकेट दर्ज हैं। 100 विकेट से वह सिर्फ दो कदम दूर हैं। उम्मीद है कि सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में वह पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। हारिस ने 71 T20 मैचों में 100 विकेट पूरे किए थे और ऐसा करने वाले चौथे गेंदबाज बने। अब अर्शदीप के पास उन्हें पीछे छोड़ने का मौका है।

ऐसा करने वाले पहले भारतीय पुरुष गेंदबाज
सबसे तेज 100 विकेट लेने के मामले में शीर्ष पर अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान हैं उन्होंने 53 T20 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी। वहीं, नेपाल के संदीप लामिछाने और श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा इस लिस्ट में क्रमश: दूसरे और तीसरे गेंदबाज हैं। 100 विकेट पूरे करते ही अर्शदीप T20 अंतरराष्ट्रीय में इस मुकाम को हासिल करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। वहीं, महिलाओं में यह कारनामा दीप्ति शर्मा ने किया है।

भारत और इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है
भारत की संभावित प्लेइंग-11: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रमनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती। 
इंग्लैंड की घोषित प्लेइंग-11: फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेत, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैमी स्मिथ, जैमी ओवरटन, ब्राइडन कार्से, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।

You may also like