Home राज्यछत्तीसगढ़ प्रदेश के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे छत्तीसगढ़ से प्रयागराज के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी…
Full-Size Image Full-size image

प्रदेश के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे छत्तीसगढ़ से प्रयागराज के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी…

by News Desk

रायपुर
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित ‘महाकुंभ' के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा छत्तीसगढ़ से प्रयागराज के लिए एक कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन मंगलवार शाम एकतरफा एक फेरे के लिए यात्रा के लिए उपलब्ध होगी। यह स्पेशल ट्रेन 14 कोच की होगी। तथा इसका ठहराव उस्लापुर, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों में दी जाएगी। इस गाड़ी की समय-सारणी और अन्य विवरण जल्द ही दिए जाएंगे। यात्रियों से अनुरोध है कि वे इस सुविधा का लाभ उठाएं।

 प्रयागराज में आयोजित ‘महाकुंभ' के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा छत्तीसगढ़ से प्रयागराज के लिए एक कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन मंगलवार शाम एकतरफा एक फेरे के लिए यात्रा के लिए उपलब्ध होगी। यह स्पेशल ट्रेन 14 कोच की होगी। तथा इसका ठहराव उस्लापुर, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों में दी जाएगी। इस गाड़ी की समय-सारणी और अन्य विवरण जल्द ही दिए जाएंगे। यात्रियों से अनुरोध है कि वे इस सुविधा का लाभ उठाएं। रेलवे सभी श्रद्धालुओं को सुखद और सुरक्षित यात्रा की शुभकामनाएं देता है।

महाकुंभ मेला 2025 प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो चुका है। अब तक दो शाही स्नान हो चुके हैं, जबकि चार तिथियां अभी बाकी हैं। ऐसे में प्रयागराज में महाकुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए पांच कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों की सुविधा रेलवे ने उपलब्ध कराई है। इसमें दुर्ग-कटनी के बीच ये स्पेशल ट्रेनें चार फेरे लगाएंगी।

जानिए कि बाकी चार शाही स्नान की तिथियां

29 जनवरी बुधवार को मौनी अमावस्या पर तीसरा शाही स्नान किया जाएगा। इस दिन भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे।

3 फरवरी 2025 को सोमवार के दिन बसंत पंचमी के शुभ मुहूर्त पर चौथा शाही स्नान किया जाएगा।

इसके बाद 12 फरवरी 2025 को बुधवार के दिन माघी पूर्णिमा को पांचवां शाही स्नान किया जाएगा।

26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि पर छठे शाही स्नान के साथ महाकुंभ का समापन भी हो जाएगा।

अब पढ़िए कौन सी ट्रेन कब चलेंगी

रेलवे मंडल से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 08761/08762 दुर्ग-कटनी-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 31 जनवरी, पांच और 28 फरवरी को चलेगी। ट्रेन नंबर 08793/08794 दुर्ग-कटनी-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 14 फरवरी को चलेगी। इस ट्रेन में एक एसी टू, एक एसी थ्री, 14 स्लीपर, चार जनरल व दो एसएलआर,आरडी सहित 22 कोच उपलब्ध है।

बिलासपुर से तीन कुंभ स्पेशल ट्रेन दौड़ेगी

रेलवे ने इसके अलावा दुर्ग से वाराणासी के लिए कुंभ मेला स्पेशल चलाने का फैसला लिया है। ट्रेन नंबर 08791/08792 दुर्ग-वाराणसी-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल दुर्ग से शनिवार आठ फरवरी और सोमवार 10 फरवरी को वाराणसी से रवाना होगी।

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन नंबर 08253/08254 बिलासपुर-वाराणसी-बिलासपुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से शनिवार 22 फरवरी व वाराणसी से सोमवार 24 फरवरी को रवाना होगी। ट्रेन नंबर 08795 दुर्ग-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 15 फरवरी को दुर्ग से टूंडला के लिए चलेगी।

इसी प्रकार विपरीत दिशा में यह ट्रेन नंबर 08796 टुंडला-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 17 फरवरी को टूंडला से दुर्ग के लिए चलेगी। इन ट्रेनों के अलावा भी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर गुजरने वाली 30 ट्रेनों में भी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में जाने श्रद्धालुओं को कन्फर्म बर्थ की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन हमसफर एक्स. में अतिरिक्त एसी थ्री कोच

यात्रियों को बेहतर सुविधा और अधिक से अधिक यात्रियों को कन्फर्म बर्थ उपलब्ध कराने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस में रेलवे ने एक अतिरिक्त एसी थ्री कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराया है।

अधिकारियों के मुताबिक यह सुविधा ट्रेन नंबर 22867 दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस में 28 जनवरी और ट्रेन नंबर 22868 में 29 जनवरी को उपलब्ध रहेगी।

द और सुरक्षित यात्रा की शुभकामनाएं देता है।

You may also like