Home राज्य बुराड़ी के कौशिक एन्क्लेव में एनडीआरएफ और दमकल टीम ने 34 घंटे बाद एक परिवार को निकाला जीवित
Full-Size Image Full-size image

बुराड़ी के कौशिक एन्क्लेव में एनडीआरएफ और दमकल टीम ने 34 घंटे बाद एक परिवार को निकाला जीवित

by News Desk

दिल्ली: बुराड़ी के कौशिक एन्क्लेव में गिरी निर्माणाधीन पांच मंजिला इमारत के मलबे को हटाने का काम अभी भी जारी है। बचाव अभियान चला रही एनडीआरएफ व दमकल विभाग की टीम की कड़ी मशक्कत से 34 घंटे बाद एक परिवार को जीवित बाहर निकाला गया है। जानकारी के मुताबिक, एक दंपती और उनकी तीन वर्षीय बेटी और पांच वर्षीय बेटे को सुबह चार बजे मलबे से बाहर निकाला गया। चारों लोग होश में हैं, हालांकि महिला और उसके बेटे को मामूली चोटें आई हैं।

21 लोगों को किया गया रेस्क्यू
अब तक कुल 21 लोगों को मलबे से निकाला गया है, जिनमें से दो लड़कियों सहित पांच लोगों की मौत हो चुकी है। एनडीआरएफ व दमकल विभाग की टीम मौके पर अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। मौत का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है। लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका को लेकर बचाव अभियान चलाया जा रहा है।

रेस्क्यू ऑपरेशन में क्यों आ रही परेशानी?
बुराड़ी के कौशिक एन्क्लेव में घटनास्थल के आसपास टूटी सड़कों के कारण दमकल कर्मियों व एनडीआरएफ की टीमों को राहत बचाव कार्य में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। देर रात इलाके की बिजली काट दी गई थी, जिससे अंधेरे में ही बचाव अभियान शुरू किया गया। वहीं एंबुलेंस के आने-जाने में भी परेशानी देखने को मिली।

You may also like