Home राज्यमध्यप्रदेश AC कोच तक बने जनरल, हर दिन लेट होती ट्रेनें, भीड़ ने भी बड़ाई मुसीबत
Full-Size Image Full-size image

AC कोच तक बने जनरल, हर दिन लेट होती ट्रेनें, भीड़ ने भी बड़ाई मुसीबत

by News Desk

इंदौर: प्रयागराज महाकुंभ में भीड़ के चलते ट्रेनें भी प्रभावित हो रही हैं. देशभर से प्रयागराज के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं. ऐसे में प्रयागराज और आसपास के स्टेशनों पर लोड ज्यादा होने के कारण हर दिन ट्रेनें लेट हो रही हैं. प्रयागराज से रोजाना सुबह 8.25 बजे इंदौर आने वाली ट्रेन बुधवार को दोपहर करीब 3:45 बजे पहुंची, जबकि रात 12 बजे जाने वाली ट्रेन शाम 6 बजे रवाना हुई। 

दो दिन प्रभावित रहेंगी ट्रेनें

2 और 3 फरवरी को 14115 डॉ. अंबेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस खजुराहो स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी. 3 और 4 फरवरी को 14116 प्रयागराज-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस खजुराहो से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी. इंदौर से आने-जाने वाले यात्रियों ने बताया कि प्रयागराज की ट्रेनों में भारी भीड़ है. स्लीपर और एसी कोच की हालत जनरल कोच जैसी हो गई है. जिसे जहां जगह मिल रही है, वहीं बैठ जा रहा है. डिब्बे यात्रियों से खचाखच भरे हुए हैं। लोग फर्श पर बैठकर भी यात्रा कर रहे हैं।

You may also like