Home राज्यमध्यप्रदेश भोपाल पुलिस के हत्‍थे चढ़े 5 शातिर साइबर ठग, ढाई करोड़ कीमत का सामान बरामद
Full-Size Image Full-size image

भोपाल पुलिस के हत्‍थे चढ़े 5 शातिर साइबर ठग, ढाई करोड़ कीमत का सामान बरामद

by News Desk

भोपाल शहर में हो रही साइबर फ्रॉड चोरी की घटनाओं को रोकथाम एवं साइबर ठग को पकड़ने हेतु भोपाल पुलिस आयुक्त हरि नारायणचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी द्वारा लगातार दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं. उक्त दिशा निर्देश के तारकतम्‍य में पुलिस उपयुक्त जॉन 2 संजय कुमार अग्रवाल द्वारा जोन स्तर पर अभियान चलाकर थाना प्रभारीयों को साइबर फ्रॉड ठग को गिरफ्तार करने एवं साइबर फ्रॉड रोकने हेतु निर्देश दिए गए थे. इसके पालन में अति. पुलिस उपायुक्त महावीर सिंह मुजाल्दे के पर्यवेक्षक तथा सहायक पुलिस आयुक्त गोविंदपुरा नगर संभाग दीपक नायक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक रतन सिंह परिहार के नेतृत्व में गठित टीम ने 5 साइबर ठगों को गिरफ्तार कर उससे कई घटनाओं का खुलासा करते हुए लगभग ढाई करोड़ कीमत का मशरूम बरामद करने में सफलता प्राप्त की है.

You may also like