Home राज्यमध्यप्रदेश भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव पर रेत माफिया ने किया हमला, अवैध रेत ट्राली पकड़ी तो किया पथराव, सुरक्षाकर्मियों ने की फायरिंग
Full-Size Image Full-size image

भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव पर रेत माफिया ने किया हमला, अवैध रेत ट्राली पकड़ी तो किया पथराव, सुरक्षाकर्मियों ने की फायरिंग

by News Desk

भिंड: भिंड कलेक्टर पर गुरुवार देर रात रेत माफिया ने हमला कर दिया। कलेक्टर उमरी इलाके में रेत का अवैध खनन रोकने गए थे। बदमाशों ने रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ाने के लिए पथराव कर दिया। कलेक्टर के सुरक्षाकर्मियों ने फायरिंग कर बदमाशों को खदेड़ा।

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की 

दरअसल कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि रेत की अवैध तस्करी हो रही है. इसे पकड़ने के लिए उन्होंने खुद बीड़ा उठाया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव गुरुवार रात ककारा रेत खदान का निरीक्षण करने के लिए प्राइवेट वाहन से निकले थे। उनके साथ राजस्व अमला और स्थानीय थाने का स्टाफ नहीं था। खदान इलाके में उन्होंने एक खाली ट्रैक्टर-ट्रॉली देखी। उसे रोककर ड्राइवर से पूछताछ करने लगे। इसी बीच रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली आई तो कलेक्टर ने उसे रोका। ड्राइवर ट्रैक्टर-ट्रॉ़ली छोड़कर मौके से भाग निकला। कलेक्टर ने पास ही खड़ी खाली ट्रैक्टर-ट्रॉली के ड्राइवर को कहा कि वह रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को उमरी थाने पहुंचा दे। कलेक्टर अपनी गाड़ी से उसके पीछे चल पड़े।

दो वाहनों से आए रेत माफिया के लोग

इसी दौरान दो वाहनों से कुछ लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने ट्रैक्टर को रोक लिया। पीछे चल रहे कलेक्टर ने भी अपनी गाड़ी रोक दी। ट्रैक्टर रुकवाने वाले लोगों ने कलेक्टर की गाड़ी पर पथराव शुरू कर दिया। कलेक्टर के सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत मोर्चा संभाला। बदमाशों को ललकारते हुए चार-पांच राउंड फायर किए। जिसके बाद रेत माफिया के लोग अपनी गाड़ियां छोड़कर भाग निकले।

टीआई बोले- हमलावरों को जल्द पकड़ लेंगे

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। रेत माफिया के वाहनों के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली को उमरी थाने लाया गया। थाना प्रभारी शिवप्रताप सिंह राजावत ने कहा कि हमलावरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

You may also like