Home राज्य बिहार से विदेशों की यात्रा होगी आसान, इन देशों के लिए मिलेगी अब सीधी फ्लाइट
Full-Size Image Full-size image

बिहार से विदेशों की यात्रा होगी आसान, इन देशों के लिए मिलेगी अब सीधी फ्लाइट

by News Desk

बिहार से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब बिहार से यात्रियों को विदेशों के लिए भी सीधी फ्लाइट मिलेगी. जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा के नए टर्मिनल में इमिग्रेशन काउंटर बनकर तैयार हो गया है। कुछ काम अभी बाकी है, जिसके फरवरी तक पूरा होने की उम्मीद है।

26 साल बाद शुरु हो रही है सेवा

इस एयरपोर्ट से वर्ष 1999 के बाद अंतरराष्ट्रीय विमानों की सेवा बंद कर दी गई थी। अब 26 वर्षों के बाद विदेशों के लिए सीधी फ्लाइट मिलने की उम्मीद जग गई है। नए टर्मिनल से अप्रैल में परिचालन शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। इससे स्पष्ट है कि पटना एयरपोर्ट से विदेशों के लिए भी उड़ान भरी जाने लगेगी।

इन देशों के लिए मिलेगी फ्लाइट

जानकारी के मुताबिक पहले चरण में वैसे देशों के लिए फ्लाइट शुरू की जाएंगी, जिनकी यात्रा तीन घंटे या उससे कम समय की हो। इनमें नेपाल (काठमांडू), थाईलैंड (बैंकॉक), वर्मा (म्यांमार) और सिंगापुर शामिल हैं।

पहले इन देशों की यात्रा के लिए पटना के यात्रियों को दिल्ली अथवा कोलकाता से वन स्टाप फ्लाइट लेनी होती थी। नए टर्मिनल से परिचालन के बाद विमानन कंपनियां यात्रियों का सर्वे करेगी। इसके बाद एएसआइ से अनुमति लेकर सेवाएं शुरू की जाएंगी।

You may also like