Home राज्य बिहार में आज से शुरू होगी इंटरमीडिएट की परीक्षा
Full-Size Image Full-size image

बिहार में आज से शुरू होगी इंटरमीडिएट की परीक्षा

by News Desk

बिहार में एक फरवरी से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो जाएगी. प्रशासन ने परीक्षा में नकल रोकने और पारदर्शिता के लिए व्यापक इंतजाम कर लिए हैं.

बता दें कि नालंदा जिले में कुल 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.  परीक्षा में 42,357 विद्यार्थी शामिल होंगें. जिनमें 22541 छात्र और 19816 छात्राएं हैं.

जूता- मोजा पहनकर नहीं होगी एंट्री

इसके अलावे बिहारशरीफ में  32,  राजगीर में 4 और हिलसा में 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए है. परीक्षा में अभ्यर्थिययों को जूता मोजा पहनकर केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी, सिर्फ चप्पल पहनकर ही वे परीक्षा दे सकेंगे.  मोबाइल फोन सहित किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.

परीक्षा केंद्रो के 500 मीटर पर धारा 144 लागू

परीक्षा केंद्रो के 500 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहेगी.  प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक –चौबंद के लिए 218 स्टेटिक दंडाधिकारी,38 गश्ती दल,20 उड़नदस्ता और 7 सुपर जोनल दंडाधिकारी तैनात किए गए है.

हर केंद्र पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी और वीडियोग्राफी कराई जाएगी. इसके अलावे परीक्षार्थियों की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. जिसमें महिला दंडाधिकारी और महिला पुलिस बल की तैनाती शामिल है.

You may also like