Home राज्यमध्यप्रदेश प्रयागराज से लौटते वक्त हुआ हादसा रीवा में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर पलटी,15 लोग घायल
Full-Size Image Full-size image

प्रयागराज से लौटते वक्त हुआ हादसा रीवा में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर पलटी,15 लोग घायल

by News Desk

मध्य प्रदेश के रीवा में बड़ा सड़क हादसा हो गया है. दरअसल, श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर पलट गई. इस हादसे में 15 लोग घायल हो घए. यह हादसा प्रयागराज से लौटते वक्त हुआ है. फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

महाकुंभ से लौटते समय हुआ ये हादसा
बता दें कि बस और ट्रक से बचने के चक्कर में ये हादसा हो गया, जिसमें लगभग 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक्सीडेंट उस समय हुआ, जब श्रद्धालु महकुंभ से स्नान करके अपने घर और लौट रहे थे. इसी दौरान रीवा जिले के गढ़-कटरा के बीच ये हादसा हो गया.

अचानक ब्रेक मारने के कारण पलट गई ट्रैक्टर ट्रॉली
दरअसल, सामने से आ रही बस और पीछे से आ रहे ट्रक से बचने के चक्कर में ट्रैक्टर ड्राइवर ने अचानक ब्रेक मारा, जिसके कारण ट्रॉली पलट गई. जानकारी के मुताबिक, इस ट्रैक्टर में लगभग 30 से 35 लोग सवार थे. कुंभ स्नान करने के लिए प्रयागराज गए थे.

सभी घायलों का चल रहा इलाज
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. 

You may also like