Home राज्यमध्यप्रदेश महज 4 घंटे में लीवर पहुंचा अस्पताल, ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से बुजुर्ग को मिला जीवनदान
Full-Size Image Full-size image

महज 4 घंटे में लीवर पहुंचा अस्पताल, ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से बुजुर्ग को मिला जीवनदान

by News Desk

इंदौर: 62वें ग्रीन कॉरिडोर के जरिए गुरुवार को 67 वर्षीय बुजुर्ग को नई जिंदगी मिली। जब गोवा से लाया गया लिवर महज 4 घंटे में जुपिटर अस्पताल इंदौर पहुंचा। यह पहला मौका है जब नियमित फ्लाइट से गोवा से लिवर इंदौर भेजा गया। जानकारी के मुताबिक गोवा के मणिपाल अस्पताल में इलाज करा रहे 45 वर्षीय अजय गिरी को ब्रेन हेमरेज के बाद ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया था। ऐसे मुश्किल वक्त में उनकी पत्नी ने परोपकार की मिसाल पेश करते हुए अंगदान करने की हामी भरी। इसके बाद रात 10:30 बजे रोटो मुंबई की ओर से अलर्ट जारी किया गया और इंदौर संभागायुक्त दीपक सिंह की सतत निगरानी में पूरी प्रक्रिया को अंजाम दिया गया।

इंदौर ट्रैफिक पुलिस और नागरिकों का सराहनीय योगदान

विमान शाम 4:22 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर उतरा, लिवर शाम 4:37 बजे जुपिटर अस्पताल पहुंचा। यह सब ग्रीन कॉरिडोर के जरिए महज 15 मिनट में संभव हो सका। इस काम में इंदौर ट्रैफिक पुलिस और नागरिकों ने अनुकरणीय सहयोग दिया।

मुस्कान ग्रुप की भूमिका

इस नेक कार्य में मुस्कान ग्रुप पारमार्थिक ट्रस्ट इंदौर के स्वयंसेवक जीतू बगानी और संदीपन आर्य ने भी अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा जुपिटर हॉस्पिटल के ऑर्गन ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर ऋतुराज और निकिता पुरंदर ने भी विशेष योगदान दिया।

You may also like