Home देश सरकार की नई योजना, कैब ड्राइवर और डिलीवरी बॉय को मिलेगा पहचान पत्र और 5 लाख का बीमा
Full-Size Image Full-size image

सरकार की नई योजना, कैब ड्राइवर और डिलीवरी बॉय को मिलेगा पहचान पत्र और 5 लाख का बीमा

by News Desk

केंद्रीय बजट में गिग वर्कर को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने ऑनलाइन कंपनियों से जुड़े गिग कर्मियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने का एलान किया है। गिग वर्करों का ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इसके अलावा सरकार इन कर्मचारियों को पहचान पत्र भी जारी करेगी। खास बात यह है कि इन्हें पीएम जन आरोग्य योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ भी दिया जाएगा।

कौन होते हैं गिग वर्कर?
भारत में ऑनलाइन कंपनियों के विस्तार के साथ ही गिग वर्कर की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। मगर सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी इनकी चिताएं हमेशा चर्चा में रहीं। गिग वर्कर वह कर्मचारी होते हैं, जो अनुबंध या ठेकेदार के माध्यम से अपनी सेवाएं देते हैं।

ऑनलाइन कंपनियों में इन कर्मचारियों का चलन काफी बढ़ा है। ये अस्थायी कर्मचारी होते हैं। कंपनियों और गिग वर्कर के बीच एक अनुबंध होता है। भारत में डिलीवरी बॉय, कैब ड्राइवर और फ्रीलांसर समेत ठेके पर काम करने वाले कर्मचारी इस श्रेणी में आते हैं।

क्या है पीएम जन आरोग्य योजना?
पीएम जन आरोग्य योजना एक स्वास्थ्य बीमा योजना है। योजना के अंतर्गत हर परिवार को 5 लाख रुपये तक स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है।
आकड़ों के मुताबिक यह दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को इस योजना का लाभ मिलता है। इसके लाभार्थी सूचीबद्ध अस्पतालों में कैशलेस इलाज का लाभ उठा सकते हैं।

You may also like