Home राज्यछत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़-PSC के आरोपी पूर्व चेयरमैन के साले के बाद अब सहयोगी गिरफ्तार, नौकरी के नाम पर बेरोजगारों से ठगी
Full-Size Image Full-size image

छत्तीसगढ़-PSC के आरोपी पूर्व चेयरमैन के साले के बाद अब सहयोगी गिरफ्तार, नौकरी के नाम पर बेरोजगारों से ठगी

by News Desk

रायपुर।

नौकरी का झांसा देकर बेरोजगारों से ठगी करने के मामले में CGPSC के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी के साले देवेंद्र जोशी और उसकी पत्नी के बाद अब उनके सहयोगी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी देवेंद्र जोशी का सहयोगी स्वपनिल दुबे रेलवे में काम करता है.

सीजीपीएससी घोटाले में जेल बंद टामन सोनवानी के साले देवेंद्र जोशी और उसकी पत्नी झगीता जोशी को बेरोजगारों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी करने पर दो दिन पहले गिरफ्तार किया था. अब तक 20 लोगों से ठगी की जानकारी पुलिस के हाथ लगी है. पुलिस रिमांड में पूछताछ के दौरान देवेंद्र ने बताया कि ठगी के इस पूरे गिरोह में कई रेलवे और पुलिस के कर्मचारी भी शामिल हैं. मामले में जांच को आगे बढ़ाते हुए देवेंद्र जोशी के सहयोगी रेलवे कर्मचारी स्वप्निल दुबे को भी गिरफ्तार किया है. सिविल लाइन थाना प्रभारी रोहित मालेकर ने बताया कि स्वप्निल दुबे को परसों गिरफ्तार करके कल कोर्ट पेश किया गया है. अभी आरोपी को जेल नहीं भेजा गया है. फिलहाल, पुलिस रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. पूछताछ में और भी कई खुलासे हो सकते हैं. जानकारी के अनुसार, पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि देवेंद्र जोशी ने अपने जीजा समेत कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से अपनी पहचान का हवाला देते हुए रिश्तेदारों से डेढ़ करोड़ रुपए की ठगी की है. वहीं जांच में यह बात भी सामने आई कि मामले में कई पुलिस कर्मचारियों के नाम सामने आने के बाद भी, उनके खिलाफ थाने में दर्ज FIR की जांच सुस्त पड़ी थी. अब सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

You may also like