Home राज्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक शकील अहमद खान के बेटे ने की आत्महत्या
Full-Size Image Full-size image

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक शकील अहमद खान के बेटे ने की आत्महत्या

by News Desk

पटना: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक शकील अहमद खान के बेटे अयान ने पटना में सरकारी आवास में आत्महत्या कर ली है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. सचिवालय डीएसपी ने आत्महत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच जारी है और घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. शकील के बेटे अयान की उम्र 18 साल थी. जानकारी के मुताबिक, शकील के सरकारी आवास पर FSL की टीम भी पहुंच गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हाल ही में शकील अहमद ने राहुल गांधी के बिहार दौरे पर अपने बेटे को मंच पर राहुल से मिलवाया था. बेटे ने राहुल गांधी को कुछ दस्तावेज सौंपे थे.

पप्पू यादव ने जताया दुख
कांग्रेस विधायक के बेटे के निधन पर पुर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, एक अत्यंत दुःखद सूचना से मर्माहत हूं! बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता मेरे मित्र डॉ शकील अहमद खान साहब के इकलौते पुत्र का असामयिक निधन हो गया! मेरी पूरी संवेदना शकील भाई और उनके परिजनों के साथ है! लेकिन एक पिता माता के लिए ढांढस के कोई शब्द नहीं है मेरे पास! अल्लाह ईश्वर.

1999 में कांग्रेस पार्टी  की जॉइन
शकील अहमद खान ने 1999 में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी. उन्होंने दिल्ली के JNU से एमए, एम. फिल और पीएचडी की डिग्री हासिल की है. शकील जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्याल में 1991-1992 में JNUSU के उपाध्यक्ष और 1992-1993 में अध्यक्ष पद रहे. साल 2005 में यूपीए सरकार ने उन्हें एनवाईकेएस का महानिदेशक नियुक्त किया गया था. नेहरू युवा केंद्र संगठन (NYKS) के उपाध्यक्ष के रूप में भी उन्होंने कार्य किया है. यह भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संगठन है.

You may also like