Home राज्यछत्तीसगढ़ शोरूम में 7 लाख की सेंधमारी कर महाकुंभ में लगाई डुबकी
Full-Size Image Full-size image

शोरूम में 7 लाख की सेंधमारी कर महाकुंभ में लगाई डुबकी

by News Desk

डोंगरगढ़

 खंडुपारा स्थित गगन मोटर्स में सेंधमारी कर नकद सात लाख रुपये चोरी करने वाले आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चोरी की वारदात को अंजाम देने वालाें में पांच आरोपित हैं। जिसमें दो नाबालिग हैं।

गगन मोटर्स में सेंधमारी और नकद राशि चोरी करने के बाद आरोपित प्रयागराज महाकुंभ में गंगास्नान किया और मेले में जमकर पैसे उड़ाए। आरोपितों ने कुंभ मेले में करीब दो लाख 27 हजार रुपये उड़ा दिए।

पुलिस ने आरोपितों के पास से शेष रकम को बरामद कर लिया है। वारदात को अंजाम देने वाला मुख्य मास्टरमाइंड शो रूम में काम करने वाला कर्मचारी रितेश उके निकला।

इस तरह वारदात को दिया अंजाम
शो रूम में काम करने वाले कर्मचारी रितेश उके को शो रूम के गल्ले में राशि होने की जानकारी थी। रुपये चोरी करने उसने प्री प्लानिंग की। 25 जनवरी को रितेश उके अपने दोस्त शाहिद एवं आकाश लाउत्रे को शो-रूम में पैसा रखे होने के संबंध में जानकारी दी और तीनों ने चोरी करने की योजना बनाई।

आरोपितों ने दो नाबालिगों को भी अपनी योजना में शामिल कर लिया। सभी आरोपित अपने योजना मुताबिक गगन मोटर्स शो-रूम के पीछे के दरवाजे के पास कांक्रीट दीवार को खोदकर सिटकनी को निकाल कर शो-रूम में घुसे और रुपये चोरी कर लिया।

पैसे बांटकर कुंभ मेले में गए
चोरी करने के बाद पैसे आपस में बांटकर कुंभ मेला प्रयागराज घूमने चले गए। इसके बाद नागपुर आकर चोरी की रकम से शराब नशाखोरी, खाने-पीने एवं अय्याशी में करीब दो लाख 27 हजार रुपये उड़ा दिए।

पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को देखने के बाद हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपित इंदिरा नगर निवासी 24 वर्षीय आकाश लाउत्रे, 27 वर्षीय शाहिद खान और 36वर्षीय रितेश उके ने दो आरोप स्वीकार लिया।

आरोपितों के पास से पुलिस ने चार लाख 73 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त मोपेड, पांच मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है। आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

 

You may also like