Home राज्यछत्तीसगढ़ RPF-GRP की नाक के नीचे सब्जी वाले बेखौफ, ट्रैक के बीच में रख रहे सब्जियां
Full-Size Image Full-size image

RPF-GRP की नाक के नीचे सब्जी वाले बेखौफ, ट्रैक के बीच में रख रहे सब्जियां

by News Desk

रायपुर/दुर्ग

लगता है दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के दुर्ग रेलवे स्टेशन में रेलवे प्रशासन को एक बड़े हादसे का इंतेजार है. वो इसलिए क्यों दुर्ग रेलवे स्टेशन में आरपीएफ और जीआरपी की नाक के नीचे बेखौफ होकर सब्जी वाले न केवल ट्रैक पार कर रहे है बल्कि ट्रैक पार करते वक्त बीच में सब्जियों के कैरेट और बोरों के अलावा कार्टून में भी फल और सब्जियां रख रहे है.

ये आरपीएफ और जीआरपी के उच्च अधिकारियों के लिए जांच का विषय है कि सब्जी वाले बेखौफ होकर ये काम कर रहे है और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है. जबकि इन सब्जी वालों से जीआरपी के एक स्टॉफ को वसूली करते हुए का खुलासा लल्लूराम डॉट कॉम पहले भी कर चुका है.

लेकिन सवाल और जांच का विषय ये है कि जीआरपी को वसूली के बाद आंख बंद कर रही है, लेकिन क्या इसका कोई हिस्सा आरपीएफ के पास भी जाता है या वो बिना वसूली के आंख बंद चुकी है. ये तस्वीरें शनिवार 8 फरवरी की है.

You may also like