Home राज्यछत्तीसगढ़ प्लास्टिक हटाओ ,देश बचाओ
Full-Size Image Full-size image

प्लास्टिक हटाओ ,देश बचाओ

by News Desk

रायपुर

पात्रा इंडिया लिमिटेड ने "नो प्लास्टिक रैली" के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया और जनता को 750 स्टेनलेस स्टील की पानी की बोतलें और जूट बैग वितरित किए गए, ताकि प्लास्टिक की बोतलों और प्लास्टिक बैग के उपयोग से बचा जा सके। यह कार्यक्रम मरीन ड्राइव पर पट्रा इंडिया कॉरपोरेशन की एमडी लक्ष्मी मुकावली,Sr प्रबंधक मोहम्मद अवैस रज़ा सीएसआर टीम के वरिष्ठ प्रबंधक मोहम्मद अवैस रज़ा, ललित, एवन साहू और कंपनी के अन्य टीम सदस्यों की उपस्थिति में आयोजित किया गया।

You may also like