Home राज्यछत्तीसगढ़ पूर्व सीएम भूपेश बघेल का पंजाब प्रभारी बनने के बाद पहला दौरा
Full-Size Image Full-size image

पूर्व सीएम भूपेश बघेल का पंजाब प्रभारी बनने के बाद पहला दौरा

by News Desk

रायपुर

 कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पंजाब प्रभारी भूपेश बघेल दिल्ली से अमृतसर के लिए रवाना हो गए हैं. बतौर प्रभारी पंजाब यह उनका राज्य में पहला दौरा होगा. इस दौरान वे पंजाब कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात करेंगे. इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट भी किया है.

पंजाब प्रभारी बनने के बाद दौरे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया कि “जब-जब पंजाब को पढ़ा, घूमा, जाना और समझा तब-तब लगा कि पंजाब सिर्फ एक राज्य ही नहीं बल्कि रंगों का संगम है. पंजाब खेतों की खुशबू है. पंजाब त्याग की भूमि है. पंजाब समर्पण का रास्ता है. पंजाब क्रांति की ज्वाला है. पंजाब संस्कृति का बहता जल है. पंजाब ढोल का मधुर संगीत है. पंजाब धर्म का प्रतीक है. पंजाब कर्म का नवगीत है. पंजाब एक आवाज है. हर अन्याय के विरुद्ध. आज पंजाब आ रहा हूं. स्वर्ण मंदिर अमृतसर में मत्था टेक अरदास करूंगा, जलियां वाला बाग में क्रांति को महसूस करूंगा, दुर्गियाना व राम तीरथ मंदिर में पूजा कर आप सबसे मुलाकात करूंगा.”

You may also like