Home राज्यछत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ इंडस्ट्री डायलॉग कार्यक्रम में मुख्यमंत्री साय बोला – लगातार विकास कर रहा छत्तीसगढ़
Full-Size Image Full-size image

छत्तीसगढ़ इंडस्ट्री डायलॉग कार्यक्रम में मुख्यमंत्री साय बोला – लगातार विकास कर रहा छत्तीसगढ़

by News Desk

रायपुर

 छत्तीसगढ़ इंडस्ट्री डायलॉग कार्यक्रम मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उद्यमियों को छत्तीसगढ़ में आमंत्रित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ लगातार विकास कर रहा है. प्रदेश में उद्योग को बढ़ाने वातावरण उचित है. नई उद्योग नीति जारी किए हैं. बड़ी मेहनत के साथ उद्योग नीति को तैयार किए हैं, जिसकी पूरे देश में सराहना हो रही है.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कार्यक्रम के दौरान प्रदेश में निवेश करने वाले 14 उद्योगपतियों को प्रमाण पत्र दिया. EDII ट्रेनिंग सर्टिफिकेट बांटे और MSME उद्योगपति को सहायता राशि भी दी गई है. इसके अलावा नए उद्योग लगाने वाले निवेशकों को इनविटेशन लेटर भी दिया गया.

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि वर्ष 2047 तक विकसित भारत का संकल्प रखा है. उद्योगों को बढ़ावा देने हमने योजनाएं तैयार की हैं. MSMS सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा. हम इस योजना में काम करने जा रहे हैं. हम छोटा पौधा लगाते हैं, आगे चलकर यह विशाल वृक्ष बनता है, जिसे बढ़ाने हम दृढ़ संकल्पित हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम प्रदेश में इंडस्ट्रियल पार्क भी बना रहे हैं. नई दिल्ली और मुंबई में इन्वेस्टर समिट कर चुके हैं. हमें 1 लाख करोड़ के प्रस्ताव भी मिले हैं. ज्यादा से ज्यादा काम मिले, इसके लिए हम काम कर रहे हैं.

कार्यक्रम में मौजूद वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने उद्योग को पूरी तरह से बैठा दिया था. प्रदेश के विकास में एक बड़ा गड्ढा हो गया था. आज भाजपा सरकार उसी को भरने की कोशिश कर रही है. हमारी सरकार ने नई उद्योग नीति बनाई है, ताकि ज्यादा से ज्यादा उद्योग लगे. पहले से चल रहे उद्योगों को लाभ मिल सके.

मंत्री ने कहा कि विकसित भारत 2047 का लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उद्योगों का साथ चाहिए. रैंप योजना का शुभारंभ किया गया है. भारत सरकार की योजना की छत्तीसगढ़ में भी शुरुआत की गई है.

You may also like