Home राज्यछत्तीसगढ़ सीजी बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी, 10वीं में जशपुर की सिमरन, 12वीं में महासमुंद की महक बनी टॉपर
Full-Size Image Full-size image

सीजी बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी, 10वीं में जशपुर की सिमरन, 12वीं में महासमुंद की महक बनी टॉपर

by

छत्तीसगढ़/ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने 10वीं- 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया है। 10वीं में 75.61 और 12वीं में 80.74 प्रतिशत परिणाम रहा। 10वीं में 3 लाख 42 हजार 511 छात्र और 12वीं में 2 लाख 54 हजार 906 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था। शिक्षा विभाग की सचिव रेणु पिल्‍ले ने रिजल्‍ट जारी किया। उन्‍होंने बताया कि छत्‍तीसगढ़ 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्‍ट जारी होने के बाद सीजीबीएसई के आफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in, cg.results.nic.in या results.nic.in पर लिंक को एक्टिव कर दिया जाएगा। छात्र वहां रोल नंबर और संबंधित डिटेल के साथ अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

You may also like