Home राज्यछत्तीसगढ़ जवानों ने नक्सलियों के मंसूबे पर फेरा पानी…10-10 किलो के दो आईईडी बरामद
Full-Size Image Full-size image

जवानों ने नक्सलियों के मंसूबे पर फेरा पानी…10-10 किलो के दो आईईडी बरामद

by

दंतेवाड़ा। गुरूवार को जिले के थाना अरनपुर में सर्चिंग के लिए निकले सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों द्वारा पुलिस फोर्स को नुकसान पहुँचाने के इरादे से लगाए गए 10-10 किग्रा के 2 आईईडी बरामद किए हैं। पुलिस फोर्स ने बहुत ही सजगता से कार्य करते हुए नक्सलियों के मन्सूबों पर पानी फेर दिया है।

बता दें कि डीआरजी और बस्तर फाईटर दन्तेवाड़ा के बल द्वारा गुरुवार 9 मई को एरिया सर्चिंग के लिए थाना अरनपुर क्षेत्र में निकले थे। इसी दौरान पुलिस बलों ने ग्राम समेली से बर्रेम जाने वाले रास्ते में एक 10-10 किग्रा का आईईडी और अरनपुर से पोटाली जाने वाले रास्ते में प्लांट किया गया था, जिसे बरामद किया है। वहीं इन आईईडी को बीडीएस दन्तेवाड़ा द्वारा सतर्कता पूर्वक ब्लास्ट कर डिस्पोज किया गया।

You may also like