Home राज्यछत्तीसगढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव में समर्थकों के बीच जमकर धक्का-मुक्की और गाली-गलौज
Full-Size Image Full-size image

जनपद पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव में समर्थकों के बीच जमकर धक्का-मुक्की और गाली-गलौज

by News Desk

सरगुजा

उदयपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के दौरान भाजपा, कांग्रेस और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (GGP) के समर्थकों के बीच जमकर धक्का-मुक्की और गाली-गलौज हुई। जनपद सदस्यों के पहुंचते ही विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक आ गई। हालात बेकाबू होते देख पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा, जिसके बाद सभी सदस्यों को जनपद सभा में पहुंचाया गया।

इस बीच, कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव (TS बाबा) और विधायक राजेश अग्रवाल भी जनपद परिसर पहुंचे। चुनाव प्रक्रिया के चलते जनपद परिसर और आसपास भारी गहमागहमी बनी हुई है। कुछ ही देर में जनपद सदस्य अपने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव करेंगे।

You may also like