Home राज्यमध्यप्रदेश मंत्री श्री विजयवर्गीय ने आज प्रस्तुत बजट का किया स्वागत
Full-Size Image Full-size image

मंत्री श्री विजयवर्गीय ने आज प्रस्तुत बजट का किया स्वागत

by News Desk

नगरों के सुनियोजित विकास के लिये वचनबद्ध है राज्य सरकार

भोपाल। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने आज मध्यप्रदेश विधानसभा में वर्ष 2025-26 के लिये प्रस्तुत किये गये बजट का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के नगरों के सुनियोजित विकास के लिये वचनबद्ध है।

मंत्री श्री विजयवर्गीय ने कहा ‍कि सिंहस्थ-2028 को पूरी भव्यता के साथ आयोजित किया जायेगा। विभाग के बजट में सिंहस्थ की तैयारी के लिये 2 हजार करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। विभागीय बजट की राशि को बढ़ाते हुए बजट में वर्ष 2025-26 के लिये 18 हजार 715 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। नगरीय क्षेत्र के नागरिकों को बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी हुई सेवाएँ प्राथमिकता एवं गुणवत्ता के साथ उपलब्ध कराई जायेगी।

You may also like