Home Breaking News झारखंड: देवघर के इंडियन ऑयल के प्लांट में लगी आग, आसपास के गांवों को करवाया खाली
Full-Size Image Full-size image

झारखंड: देवघर के इंडियन ऑयल के प्लांट में लगी आग, आसपास के गांवों को करवाया खाली

by News Desk

नई दिल्ली। झारखंड के देवघर के जसीडीह स्थित इंडियन ऑयल के प्लांट में भीषण आग लग गई है। आग की लपटों ने पूरे इंडियन ऑयल के प्लांट के कैंपस को अपनी चपेट में ले लिया है। आग के विकराल रूप को देखते हुए पुलिस ने आसपास के गांवों को खाली करवा रही है। इंडियन ऑयल प्लांट के आसपास स्थित गांव के लोगों को सुरक्षित बाहर निकलने का प्रयास जारी है। आग लगने का जो वीडियो सामने आया है वह काफी हैरान कर देने वाला है। आग गांवों में फैलने का डर है। इसलिए गांव में जाकर पुलिस लोगों को वहां से हटा रही है।

किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्लांट के आसपास के पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। प्लांट के पास स्थित गांवों से लोगों को सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी हैं। आग की लपटें दूर-दूर से दिखाई दे रही हैं। आग लगने की वजहों का अब तक पता नहीं चल पाया है। प्लांट में लगी आग को बुझाने की कोशिशें लगातार जारी हैं। अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।आग लगने का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

You may also like