Home व्यापार बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार
Full-Size Image Full-size image

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

by News Desk

नई दिल्ली। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 1131.31 अंकों (1.53%) की बढ़त के साथ 75,301.26 अंकों पर बंद हुआ। जबकि एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स 325.55 अंकों (1.45%) की बढ़त लेकर 22,834.30 अंकों पर बंद हुआ। वहीं, दिन के कारोबार में यह 1215.81 अंक या 1.63 प्रतिशत बढ़कर 75,385.76 अंक पर पहुंच गया था। गौरतलब है कि दो दिन में सेंसेक्स 1,472.35 अंक या 1.99 प्रतिशत बढ़ गया है।

इसके साथ ही बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण दो दिन में 8,67,540.05 करोड़ रुपये बढ़कर 3,99,85,972.98 करोड़ रुपये हो गया। सिर्फ मंगलवार को ही बाजारों में शानदार तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति सात लाख करोड़ रुपये बढ़ी।

 

You may also like