Home राज्यछत्तीसगढ़ ब्रेकिंग : कांग्रेस के पूर्व विधायक हुए सड़क हादसे का शिकार, पेड़ से टकराई कार, ऐसे हुए हादसे के शिकार
Full-Size Image Full-size image

ब्रेकिंग : कांग्रेस के पूर्व विधायक हुए सड़क हादसे का शिकार, पेड़ से टकराई कार, ऐसे हुए हादसे के शिकार

by

कोरबा। पाली तानाखार के पूर्व विधायक मोहितराम केरकेट्टा हादसे का शिकार हो गए। सड़क हादसे में बाल-बाल पूर्व विधायक बचे। सड़क पर अचानक मवेशी आ जाने से उनकी कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। घटना में मोहितराम केरकेट्टा को आंशिक चोटें आई है।

मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व विधायक मोहितराम केरकेट्टा की कार कटघोरा बायपास मार्ग पर अनियंत्रित होकर लखनपुर के पास सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। घटना के समय पूर्व विधायक केरकेट्टा गाड़ी में सवार थे। घटना में विधायक को मामूली चोटें आई है। घटना के बाद केरकेट्टा दूसरी गाड़ी से अपने गृहग्राम पोलमी के लिए रवाना हुए। बतायाजा रहा है कि मोहितराम केरकेट्टा अपनी गाड़ी में बैठकर कोरबा से कटघोरा के रास्ते पाली की ओर जा रहे थे। तभी लखनपुर के पास सड़क पर अचानक मवेशी आ गया और यह हादसा हो गया।

You may also like