Home राज्यछत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में अलग-अलग हादसों में 19 लोग घायल
Full-Size Image Full-size image

छत्तीसगढ़ में अलग-अलग हादसों में 19 लोग घायल

by News Desk

 रायपुर

छत्तीसगढ़ में शनिवार को अलग-अलग क्षेत्रों में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. आज तीन अलग-अलग सड़क हादसे हुए हैं. ये दुर्घटनाएं बालोद और जीपीएम जिले में हुए हैं. इन हादसों में कुल 19 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

पहला हादसा बोलद में हुआ है, जहां शादी कार्यक्रम से वापस लौट रहे एक ही परिवार के 17 लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए. हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि अन्य लोगों को मामूली चोटें आई है. घायलों में दो बच्चें सहित महिलाएं शामिल है.

जानकारी के मुताबिक, बालोद थाना क्षेत्र अंतर्गत मड़वापथरा गांव के पास शादी से वापस लौट रहे परिवार की कार दुर्घटना का शिकार हो गई. उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

खड़ी स्कूल बस और ट्रक को ट्रेलर ने मारी टक्कर
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के वेंकटनगर मुख्य सड़क मार्ग में रफ्तार का कहर नहीं थम रहा है. गौरेला के मथुरा पेट्रोल पंप के पास खड़ी स्कूल बस और ट्रक को तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी. इस टक्कर में ट्रेलर का ड्राइवर हुआ चोटिल हो गया. घटना के बाद चालक को अस्पताल में भर्ती किया गया है. राहत की बात रही की टक्कर के बाद क्लोरिन से भरा ट्रक को नुकसान नहीं पहुंचा.

नाली में जा घुसा अनियंत्रित ट्रेलर
वेंकटनगर मुख्य सड़क मार्ग में एक और हादसा हुआ है. गिरवर गांव में ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाली में जा घुसा. हादसे में एक ड्राइवर घायल हो गया, जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद सड़क में लगा लंबा जाम. मौके पर पुलिस पहुंचकर सड़क में लगे जाम को हटाने में जुटी गई. जिले में बढ़ते सड़क हादसे को लेकर लोगों में आक्रोश है.

You may also like