Home राज्यछत्तीसगढ़ मरकनगुड़ा और मेट्टागुड़ा के जंगलों से भारी मात्रा में डंप हथियार और विस्फोटक बरामद
Full-Size Image Full-size image

मरकनगुड़ा और मेट्टागुड़ा के जंगलों से भारी मात्रा में डंप हथियार और विस्फोटक बरामद

by News Desk

सुकमा

नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता मिली है. जिला सुकमा के मरकनगुड़ा और मेट्टागुड़ा के जंगलों में माओवादियों के ठिकानों से भारी मात्रा में डंप हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है.

मरकनगुड़ा जंगल से बरामद हुए हथियार
दुलेड कैंप के अंतर्गत मरकनगुड़ा के जंगल पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा छुपाए गए 6 भरमार बंदूकें, BGL सेल व भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य सामग्री बरामद की है.

मेट्टागुड़ा जंगल से भी बरामद हुए हथियार
इसी तरह नवीन कैंप मेट्टागुड़ा के अंतर्गत मेट्टागुड़ा के जंगल क्षेत्र में भी सुरक्षाबलों ने 3 बंदूकें, BGL सेल, भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य सामग्री जब्त की है.

इस कार्रवाई को जिला पुलिस बल, सेकंड वाहिनी सीआरपीएफ, 203 वाहिनी कोबरा और 131 वाहिनी सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया. सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई से नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है.

You may also like