Home मनोरंजन सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का ट्रेलर रिलीज
Full-Size Image Full-size image

सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का ट्रेलर रिलीज

by News Desk

नई दिल्ली। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फिल्म सिकंदर का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। 23 मार्च 2025 को लॉन्च हुआ यह 3 मिनट 37 सेकंड का ट्रेलर एक्शन, ड्रामा और सलमान के दमदार अंदाज से भरपूर है। फैंस के लिए यह किसी ईद की ईदी से कम नहीं है। क्योंकि फिल्म 30 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। सलमान खान ने इस ट्रेलर के जरिए एक बार फिर साबित कर दिया कि वे बड़े पर्दे के बेताज बादशाह क्यों हैं।

ट्रेलर की शुरुआत सलमान खान के किरदार सिकंदर की शानदार एंट्री से होती है। गनफाइट्स, हाथापाई और हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस से भरपूर यह ट्रेलर दर्शकों को रोमांचित करने में कोई कसर नहीं छोड़ता। सलमान का किरदार एक नन्हे योद्धा से लेकर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाले नायक तक का सफर तय करता है। ट्रेलर में उनके डायलॉग्स जैसे ‘कायदे में रहो, फायदे में रहोगे’ और ‘इंसाफ नहीं, हिसाब करने आया हूं’।

ट्रेलर में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना की जोड़ी भी नजर आई। जो उनकी पत्नी के किरदार में दिख रही हैं। उनकी मौजूदगी सिकंदर को प्रेरणा देने वाली लगती है। इसके अलावा फिल्म में काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में हैं। एआर मुरुगादॉस के निर्देशन और साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म एक बड़े पैमाने की एक्शन ड्रामा होने का वादा करती है।

सिकंदर का ट्रेलर देखकर साफ है कि यह फिल्म ईद 2025 को खास बनाने के लिए तैयार है। 200 करोड़ रुपये के बजट के साथ बनी यह फिल्म भव्य सेट्स, शानदार बैकग्राउंड स्कोर और प्रीतम के गानों से सजी है। ट्रेलर में पहले से रिलीज हुए गाने जैसे ‘जोहरा जबीं’ और ‘सिकंदर नाचे’ की झलकियां भी दिखाई गईं। जो दर्शकों को थिएटर तक खींचने के लिए काफी हैं।

You may also like