Home राज्यछत्तीसगढ़ गर्लफ्रेंड को कुल्हाड़ी से काट डाला:लिव इन में साथ रहते थे युवक-युवती; शादी करने के लिए दबाव बनाया तो कर दी हत्या
Full-Size Image Full-size image

गर्लफ्रेंड को कुल्हाड़ी से काट डाला:लिव इन में साथ रहते थे युवक-युवती; शादी करने के लिए दबाव बनाया तो कर दी हत्या

by

बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को कुल्हाड़ी से काट कर जान ले ली। युवक-युवती लिव इन रिलेशनशिप में साथ रहते थे। बॉयफ्रेंड पर युवती शादी करने के लिए दबाव बना रहा थी, परेशान होकर युवक ने उसकी हत्या कर दी। घटना कोटा थाना क्षेत्र की है।

ग्राम अमाली निवासी गुलशन यादव (24) गांव में ही रहकर रोजी-मजदूरी करता था। गांव की ही रहने वाली युवती अंजू यादव (22) उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। पहले दोनों युवक-युवती शादी करना चाहते थे। लेकिन, उनके परिवार के लोग शादी के खिलाफ थे।

You may also like