Home राज्यछत्तीसगढ़ पुलिस-नक्सली मुठभेड़: गोलीबारी में कई माओवादियों के घायल होने की खबर; कोंटा इलाके में रुक-रुककर फायरिंग जारी
Full-Size Image Full-size image

पुलिस-नक्सली मुठभेड़: गोलीबारी में कई माओवादियों के घायल होने की खबर; कोंटा इलाके में रुक-रुककर फायरिंग जारी

by

सुकमा/ सुकमा जिले में कोंटा के किद्रेलपाड़ इलाके में DRG जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। दोनों तरफ से रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है। जानकारी के मुताबिक एनकाउंटर में कई नक्सली घायल हुए हैं। एसपी किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।

दरअसल, नक्सलियों ने कल (26 मई) को बंद का आह्वान किया है। इससे पहले ही सुरक्षा बलों ने माओवादियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज कर दिया है। DRG की टीम सर्चिंग के लिए जंगलों में निकली हुई थी। इसी दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

जवानों ने भी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब देते हुए नक्सलियों को बैक फुट पर ला दिया। इसके बाद रुक-रुककर जंगल में अलग-अलग जगह से फायरिंग करते रहे।

You may also like