Home राज्य गर्मी की वजह से पूरी तरह से सूखा डैम; प्यास बुझाने के लिए कुएं में कूदे 40 बंदरों की हुई मौत
Full-Size Image Full-size image

गर्मी की वजह से पूरी तरह से सूखा डैम; प्यास बुझाने के लिए कुएं में कूदे 40 बंदरों की हुई मौत

by

झारखंड में बढ़ती गर्मी और लू के कारण पिछले एक सप्ताह में डेढ़ दर्जन लोगों की मौत हो चुकी हैं, पशु-पक्षी भी बेहाल हैं। रविवार को पलामू जिले के पांकी मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर सोरठ जंगल के पास एक कुएं में डूबकर 40 बंदरों की मौत हो गई।

ग्रामीणों को चरवाहों के माध्यम से बंदरों के मरने की सूचना मिली। अनुमान लगाया जा रहा है कि बंदर प्यास बुझाने के उद्देश्य से कुएं में कूदे और बाहर नहीं निकल सके।

गर्मी की वजह से पूरी तरह से सूखा डैम

कुएं से कुछ ही दूरी पर एक डैम भी है, लेकिन गर्मी की वजह से यह पूरी तरह सूख गया है। पलामू, गढ़वा, लातेहार समेत कई जिलों में गर्मी के कारण चमगादड़ व कबूतरों की मौत की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही हैं।

You may also like