Home राज्यछत्तीसगढ़ बिलासपुर संभाग से हज यात्रा के लिए  जत्था दो एक्सप्रेस ट्रेनों से हुआ रवाना
Full-Size Image Full-size image

बिलासपुर संभाग से हज यात्रा के लिए  जत्था दो एक्सप्रेस ट्रेनों से हुआ रवाना

by

बिलासपुर । संभाग से हाजियों का जत्था हज शरीफ के लिए  3 जून 2024 को हावड़ा मुम्बई एवं दुरंतों एक्सप्रेस से रवाना हुआ। हज बेतुल्लाह जाने वाले लोगों में  हुसैनी मस्जिद तलापारा से इमाम साहब, सैयद ज़हीर आगा, जरहभाटा से आमिर इक़बाल, अफ़सरूं निशा, नेहरू नगर से हफ़ीज़ मोहम्मद, खपरगंज से जावेद भाभा, शीरीन भाभा, कुदूदंड से मोहम्मद शाहिद, जेतुन बी, कोरबा से जमशेद शेख, सबीना परवीन, जूनीलाइन से राशिद अहमद, माज़िद हुसैन, सलीम भाई, सलमा बेगम रवाना हुए जिन्हें छोडऩे के लिए रेलवे स्टेशन पर शेख नजीरूद्दीन सभापति, हाजी सैय्यद शौक़त अली, हाजी यूसुफ़ आगा, हाजी मोहम्मद सिद्दीक़, हाजी शहनाज़, आवेश हसन इमाम साहब, शाहिद मोहम्मद, अलीम भाई, डा असलम अंसारी, दुलारे भाई, मिर्ज़ा क़ादिर बेग आदि उपस्थित थे। सभी ने हज में जा रहे लोगों की गुलपोशी कर इस्तक़बाल किया एवं बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ राज्य के अमन चैन की दुआएं मांगने कहा गया ।

You may also like