Home राज्य देर रात हुई फायरिंग मे एक युवक गंभीर रूप से हुआ घायल
Full-Size Image Full-size image

देर रात हुई फायरिंग मे एक युवक गंभीर रूप से हुआ घायल

by

पुरानी रांची के अखरा चौक पर बुधवार देर रात करीब 12 बजे दो गुटों के बीच जमकर गोलीबारी हुई। अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से बड़ा तालाव के समीप का पूरा इलाका थर्रा उठा। बताया गया है कि गोलीबारी की यह घटना जमीन विवाद के कारण हुई।दोनों ओर से हुई गोलीबारी में एक युवक को भी गोली लगी है। उसे आननफानन में रिम्‍स ले जाया गया है। इधर, देर रात हुई इस घटना के बाद लोगों की भीड़ घटनास्‍थल पहुंची। पहले लोगों ने मामला शांत कराने की कोशिश की। युवक को गोली लगने के बाद लोगों का गुस्‍सा भड़क उठा।रात में ही दर्जनों लोग कोतवाली थाना पहुंच गए और नाइट डयूटी पर तैनात डीएसपी और थाना प्रभारी ने भी उग्र लोगों को शांत कराने की कोशिश की लेकिन लोग उनके सामने ही एक दूसरे से हाथापाई करने लगे। पुलिस ने धैर्य का परिचय देकर मामल शांत कराया लेकिन रात 2.50 बजे तक भीड़ थाने से हटने को तैयार नहीं थी।

You may also like