Home राज्यछत्तीसगढ़ जुआरियों ने होटल को बनाया सुरक्षित ठिकाना, पंचायत सचिव सहित 8 रसूखदार जुआरी पकड़ाए
Full-Size Image Full-size image

जुआरियों ने होटल को बनाया सुरक्षित ठिकाना, पंचायत सचिव सहित 8 रसूखदार जुआरी पकड़ाए

by

बिलासपुर

बिलासपुर में पुलिस ने हॉली डे रेस्टोरेंट में छापेमारी कर पंचायत सचिव समेत 8 रसूखदार जुआरियों को पकड़ा है। उनके पास से 2 लाख 53 हजार रुपए और 11 मोबाइल बरामद किए गए हैं। वहीं, जुआरियों से जब्त रकम को लेकर पुलिस पर सवाल भी उठ रहे हैं। मामला सकरी थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, मंगलवार 4 जून की रात पुलिस को भरनी स्थित हॉली डे रेस्टोरेंट में कुछ लोगों के जुआ खेलने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश दी। जहां कुछ लोग जुआ खेलते मिले। पुलिस ने जुआरियों के पास से 2 लाख 53 हजार रुपए और 11 मोबाइल जब्त किया। उनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

8 रसूखदार जुआरी गिरफ्तार
रेस्टोरेंट में जुआ खेल रहे पंचायत सचिव टंकेश साहू (45) निवासी नगरौड़ी चकरभाटा, रामेश्वर गुप्ता (35) निवासी गनियारी, राजू सोनी (50) निवासी जबड़ापारा सरकंडा, असगर अली (42) निवासी देवरीखुर्द, अमित वाधवानी (39), नितिन हरपाल (34) दोनों सिंधी कॉलोनी निवासी, श्याम जायसवाल (42) निवासी भरनी, विकास गुप्ता (44) निवासी जूना बिलासपुर को पकड़ लिया।

9 लाख रुपए जब्त, पैसे दबाने की चर्चा
बताया जा रहा है कि जब हॉली डे रेस्टोरेंट में छापेमारी हुई, तब रसूखदार जुआरियों का बड़ा फड़ चल रहा था। इस कार्रवाई के दौरान उनके पास से 9 लाख रुपए बरामद करने की बात कही जा रही है। लेकिन, पुलिस ने 2 लाख रुपए की जब्ती बनाई। वहीं, बाकी के पैसों का पता नहीं चला। पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि, पुलिस अफसरों ने इन आरोपों को गलत बताया है।

You may also like