Home राज्यछत्तीसगढ़  महाप्रबंधक सुश्री नीनु इटियेरा ने बिलासपुर स्टेशन का किया निरीक्षण
Full-Size Image Full-size image

 महाप्रबंधक सुश्री नीनु इटियेरा ने बिलासपुर स्टेशन का किया निरीक्षण

by

बिलासपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर की महाप्रबंधक सुश्री नीनु इटियेरा द्वारा 5 जून को बिलासपुर स्टेशन का निरीक्षण किया गया । इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक विजय कुमार साहू, अन्य विभागाध्यक्ष, मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय सहित मंडल के शाखाधिकारी भी उपस्थित थे। महाप्रबंधक द्वारा प्लेटफार्म 6 से प्लेटफार्म नं 1 तक पूरे प्लेटफार्म परिसर का निरीक्षण कर जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होने प्लेटफार्म 6 की लंबाई बढ़ाने के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिये। यात्रियों को बेहतर खानपान सुविधा उपलब्ध कराने हेतु बंद पड़े जन आहार को जल्द से जल्द खोलने का निर्देश आईआरसीटीसी और रेलवे के अधिकारियों को दिये।
यात्री प्रतीक्षालय के निरीक्षण के दौरान उन्होने मातृत्व सुविधा हेतु उपलब्ध कराये गए बेबी फीडिंग कार्नर में और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिये जिससे माताओं को अपने नवजात शिशुओं को आराम से स्तनपान कराने की बेहतर सुविधा प्राप्त हो। एटीवीएम में फैसिलिटेटर की नियुक्ति जल्द से जल्द करने का निर्देश भी उन्होने दिया ताकि रेलयात्री इनकी मदद से अनारक्षित टिकट आसानी से प्राप्त कर सके। बिलासपुर स्टेशन में 435 करोड़ रुपए की लागत से होने वाली पुनर्विकास कार्यों के संदर्भ में मंडल रेल प्रबंधक व गति शक्ति यूनिट के अधिकारियों से चर्चा की तथा आवश्यक निर्देश दिये।

You may also like