Home राज्य पीएम की शपथ लेने से पहले नरेंद्र मोदी को याद आए प्रकाश सिंह बादल
Full-Size Image Full-size image

पीएम की शपथ लेने से पहले नरेंद्र मोदी को याद आए प्रकाश सिंह बादल

by

एनडीए संसदीय दल की आज मीटिंग हुई। प्रधानमंत्री की शपथ लेने से पहले नरेंद्र मोदी ने बैठक के दौरान अकाली राजनीति के बाबा बोहड़ कहे जाने वाले प्रकाश सिंह बादल को याद किया। उन्‍होंने कहा कि NDA में प्रकाश सिंह बादल का बहुत बड़ा योगदान रहा है।नरेंद्र मोदी ने कहा कि हर बार पंजाब में भाजपा और अकाली दल साथ में ही चुनाव लड़े हैं। वहीं इस बार दोनों पंजाब के चुनावी मैदान में अकेले उतरे थे। इसी के परिणाम स्‍वरूप पंजाब में भाजपा को मुंह की खानी पड़ी। उनकी झोली में एक भी सीट नहीं आई।अकाली दल और भाजपा के गठबंधन टूटने से दोनों ही पार्टियों को नुकसान झेलना पड़ा। वहीं जहां भाजपा का खाता शून्‍य रहा तो अकाली दल का खाता जैसे-तैसे खुल पाया। अगर दोनों पार्टियां साथ में हर बार की तरह साथ में चुनाव लड़ती तो इसका परिणाम कुछ और ही देखने को मिलता।

You may also like