Home राज्यछत्तीसगढ़ पशु तस्करी की आशंका के चलते दो लोगों की हत्या
Full-Size Image Full-size image

पशु तस्करी की आशंका के चलते दो लोगों की हत्या

by

रायपुर

 रायपुर के आरंग में भेंसो को ट्रक में भरकर ओडिशा बाजार बेचने ले जाते हुए तस्करी की आशंका के चलते दो लोगों की हत्या कर दी गई है। दो ने बचने के लिए खाली नदी में छलांग लगाई।

एक की मौके पर मौत हो गई, दूसरे की इलाज के दौरान मौत हुई। तीसरे का निजी अस्पताल में इलाज जारी जारी है। मृतकों के नाम का नाम चांद मिया और गुड्डू खान। घायल सद्दाम खान का इलाज जारी है। सभी आरोपी फरार हैं। आरंग थाना पुलिस से मिली जानकारी जानकारी के अनुसार घटना रात लगभग 3 बजे की है। ट्रक में भैंस का परिवहन किया जा रहा था।

इस दौरान कुछ लोगों ने ट्रक को रोका और ड्राइवर सहित दो अन्य की पिटाई कर दी। इस दौरान आशंका जताई जा रही है कि ड्राइवर और उसके साथी ने खुद के बचाव के लिए खाली नदी में कूद गए जिससे उनकी मौत हो गई।

You may also like