Home देश चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे PM मोदी
Full-Size Image Full-size image

चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे PM मोदी

by

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 जून को आंध्र प्रदेश में तेदेपा अध्यक्ष नारा चंद्रबाबू नायडू के मुख्यमंत्री बनने के शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे। यह समारोह गन्नावरम एयरपोर्ट के पास स्थित केसरपल्ली आईटी पार्क में आयोजित होगा।

बताया जाता है कि प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को दिल्ली से सुबह 10.40 बजे गन्नावरम एयरपोर्ट पहुंचेंगे और तब वह 11 बजे से 12.30 बजे तक चलने वाले शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

मोदी 12.45 बजे भुवनेश्वर के लिए रवाना होंगे

प्रधानमंत्री मोदी 12.45 बजे यहां से भुवनेश्वर के लिए रवाना हो जाएंगे। आंध्र प्रदेश के प्रधान सचिव नीरभ कुमार प्रसाद ने प्रधानमंत्री के दौरे के संबंध में तैयारियों की समीक्षा की है।

केंद्र और राज्य के बीच मधुर संबंधों का जाएगा बड़ा संदेश

चंद्रबाबू के शपथग्रहण समारोह में पीएम मोदी की उपस्थिति भाजपा और तेदेपा के प्रगाढ़ हो रहे संबंधों को दर्शाएगी और इससे केंद्र और राज्य के बीच मधुर संबंधों का बड़ा संदेश जाएगा।

You may also like