Home खेल हरभजन सिंह ने कामरान अकमल पर फिर बोला हमला
Full-Size Image Full-size image

हरभजन सिंह ने कामरान अकमल पर फिर बोला हमला

by

पाकिस्‍तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल पर पूर्व भारतीय प्‍लेयर हरभजन सिंह ने एक बार फिर हमला बोल है। उन्‍होंने कामरान को नालायक तक कह दिया है। भज्‍जी का कहना है कि इन लोगों के मुंह ही नहीं लगना चाहिए। अकमल ने हाल ही में भारत-पाकिस्‍तान मैच के दौरान अर्शदीप सिंह पर नस्‍लीय कमेंट किया था।इस मुकाबले का आखिरी ओवर अर्शदीप ने किया था। इस दौरान कामरान अकमल ने कहा था कि कुछ भी हो सकता है। 20वां ओवर अर्शदीप सिंह ने किया है। वैसे उसका रिदम नहीं लगा, 12 बज गए हैं। हालांकि, बाद में अकमल ने सोशल म‍ीडिया पर मांफी भी मांग ली थी, लेकिन हरभजन सिंह का गुस्‍सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है।हरभजन सिंह ने कहा, "यह बहुत ही बेहूदा बयान है और बचकानी हरकत है। ऐसी हरकत एक नालायक ही कर सकता है। इनको मैं क्‍या कहूं। इनके जितना मुंह लगो उतना ही हम अपने आपको नीचे गिराएंगे। कामरान अकमल को क्रिकेटर होने के नाते और और एक इंसान होने के नाते समझना चाहिए कि किसी भी काम के बारे में अपशब्‍द बोलने के जरूरत नहीं है। उसका मजाक उड़ाने की जरूरत नहीं है। मैं कामरान अकमल से यही पूछना चाहूंगा कि उन्‍हें सिखों की हिस्‍ट्री पता है।"

You may also like