Home राज्य दिल्ली में जल संकट के बीच आतिशी ने केजरीवाल से तिहाड़ में की मुलाकात
Full-Size Image Full-size image

दिल्ली में जल संकट के बीच आतिशी ने केजरीवाल से तिहाड़ में की मुलाकात

by

नई दिल्ली । दिल्ली दो समस्याओं का सामना कर रही है। पहली भीषण गर्मी तो दूसरी पानी की किल्लत। राजधानी के लोगों को आखिरी उम्मीद सुप्रीम कोर्ट और हिमाचल प्रदेश से थी। आज उन्हें दोनों जगहों से झटका लगा है। हिमाचल ने कहा कि उनके पास अतिरिक्त पानी नहीं है। इन सबके बीच  दिल्ली की जलमंत्री आतिशी  ने आबकारी मामले में जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी को अपने से ज्यादा अपने दिल्लीवालों की चिंता है। सबसे पहले उन्होंने बिजली और पानी की सप्लाई के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि जो भी कदम उठाने की जरूरत है, वो उठाए जाएं। उन्होंने सभी विधायकों को निर्देश दिया है कि वो अपने इलाकों में जाकर पानी की समस्या का समाधान करें। दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी का कहना है कि आज दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में वो सारी जानकारी दी है। जो वह साल भर में राष्ट्रीय राजधानी में पानी की बर्बादी को कम करने और कुशल जल वितरण के संबंध में कर रही है और यह भी बताया है कि इस जल संकट के बीच हम क्या कर रहे हैं।

You may also like