Home राज्यछत्तीसगढ़ NIA ने छत्‍तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सर्च आपरेशन को दिया अंजाम, संदिग्धों के ठिकानों पर दी दबिश
Full-Size Image Full-size image

NIA ने छत्‍तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सर्च आपरेशन को दिया अंजाम, संदिग्धों के ठिकानों पर दी दबिश

by

रायपुर

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छत्‍तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सर्च आपरेशन को अंजाम दिया है। एनआइए की यह छापेमारी गरियाबंद जिले के मैनपुर इलाके में गुरुवार को प्रारंभ हुई। बताया जा रहा है कि एनआइए ने 2023 विधानसभा चुनाव के दौरान एक पोल पार्टी के काफिले पर नक्‍सली आइईडी हमले के सिलसिले में छत्तीसगढ़ में कई स्थानों की तलाशी ली।

NIA की टीमों ने मामले में अपनी जांच के तहत गांव बड़ेगोबरा, पीएस मैनपुर, जिला गरियाबंद के नक्सल प्रभावित इलाके में छह संदिग्धों के परिसरों पर व्यापक तलाशी ली। प्रतिबंधित सीपीआइ (माओवादी) संगठन के मैनपुर-नुआपाड़ा डिवीजन के ओवरग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू)/समर्थकों के रूप में काम करने वाले संदिग्धों के परिसरों से तलाशी के दौरान कई मोबाइल फोन और 2,98,000 रुपये नकद जब्त किए गए।

You may also like