Home देश मणिपुर में सचिवालय  और मुख्यमंत्री  आवास के निकट इमारत में लगी आग 
Full-Size Image Full-size image

मणिपुर में सचिवालय  और मुख्यमंत्री  आवास के निकट इमारत में लगी आग 

by

इंफाल ।   मणिपुर  की राजधानी इंफाल में उच्च सुरक्षा वाले सचिवालय परिसर और मुख्यमंत्री  आवास के निकट एक इमारत में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। पुलिस ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आग किस कारण से लगी।
जिस इमारत में आग लगी वह कुकी जनजातियों के एक सिविल सोसाइटी ग्रुप कुकी इंपी के मुख्य कार्यालय वाले परिसर में ही है। कुकी इंपी चुराचांदपुर स्थित एक अन्य कुकी समूह इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम (आईटीएलएफ) के मणिपुर से अलग होकर अलग प्रशासन बनाने के आह्वान का समर्थन कर रहा है। सूत्रों ने कहा कि अधिकारी  जानबूझकर आग लगाए जाने से इनकार नहीं कर रहे हैं। 

You may also like