Home राज्यछत्तीसगढ़ पेट्रोल पंप पर हुए विवाद मामले में 3 पर कार्रवाई
Full-Size Image Full-size image

पेट्रोल पंप पर हुए विवाद मामले में 3 पर कार्रवाई

by

बिलासपुर । 9 जून को बार व पेट्रोलपप के पास युवक व युवतियों के बीच हुई मारपीट का वायरल वीडियों सामने आने के बाद सिरगिट्टी पुलिस ने 4 युवती व 4 युवकों की पहचान की है। सीएसपी सिविल लाइन उमेश प्रसाद गुप्ता ने बताया कि अमर (27) सत्या नगर तिफरा, शैलेन्द्र (27) मोतिमपुर पंडरिया जिला कवर्धा, आकाश (27) गोपीचंदपारा पंडरिया जिला कबीरधाम के खिलाफ प्रतिबांधात्मक कार्रवाई की गई है। 9 जून की रात सिरगिट्टी क्षेत्र में दो बार में मारपीट की घटना हुई थी। वायरल वीडियो के आधार पर सिरगिट्टी पुलिस ने बार में पूछताछ की तो पता चला कुछ युवक व युवती रोजना शराब पीने के लिए आते है। रात में शराब के नशे में झूमा झपटी हुए है। पुलिस ने वायरल वीडियों में दिखाई दे रहे।

You may also like