Home राज्यछत्तीसगढ़ बीमारी से परेशान महिला ने फंदे से लटक कर की खुदकुशी
Full-Size Image Full-size image

बीमारी से परेशान महिला ने फंदे से लटक कर की खुदकुशी

by

डूंगरपुर, जिले के रामसागडा थाना क्षेत्र के जालूकुआ गांव में एक महिला ने पशुघर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। महिला लम्बे समय से बीमार चल रही थी। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर मामले की जांच शुरू की है। रामसागडा थाना पुलिस के अनुसार जालुकुआं निवासी जीवत पुत्र हकरा पड़वाला ने रिपोर्ट दे कर बताया- उसकी पत्नी नंदा लंबे समय से बीमार चल रही थी। जिसका काफी इलाज भी करवाया, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। सोमवार रात परिवार के साथ नंदा ने खाना खाया और सोने चली गई थी। मंगलवार सुबह जब परिजन उठे तो देखा की पशुघर में नंदा का शव फंदे से लटका हुआ था। इसके बाद परिजनों ने मामले की जानकारी पीहर पक्ष को दी। वहीं, सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतरवाया। इसके बाद पुलिस ने शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया।

You may also like