अन्य ख़बरें
Power pole : तेज रफ्तार कार बिजली पोल से टकरायी,लगी भीषण आग…मिनटों में धूं -धूं कर,कार जलकर खाक…
![Power pole: The speeding car collided with the power pole, a fierce fire broke out… within minutes, the car burnt to ashes…](https://sangharshanews.com/wp-content/uploads/2023/03/E4734A06-B627-4F47-B192-61EFF57508FA-e1677745260248.webp)
कांकेर, 02 मार्च।Power pole : कांकेर के चारामा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक तेज रफ्तार कार बीजली के खंभे से टकरायी।जिसके बाद कार में भीषण आग लग गयी और कार कुछ ही मिनटों में धूं – धूं कर जलकर खाक हो गया।
घटना चारामा थाना इलाके इलाके के चारामा से पुरी के बीच का देर रात की बताई जा रही है।हालांकि सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।कार किसकी है, उसमें कौन सवार था फिरहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है।